वेब सीरीज ‘पिचर्स के दूसरे सीजन की कास्ट में शामिल हुईं रिद्धि डोगरा ने अपने करियर को लेकर बताया है कि उन्होंने कलाकार बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि मेरे बॉस ने मुझे यह आदेश दिया था कि यह सही नहीं है, और यह मेरे इतनी मेहनत करने के बाद भी गलत है। पहला विचार जो मेरे दिमाग में आया वह यह था कि वह सही या गलत का न्याय करने वाला कौन होता है? उसी दिन मैंने फैसला कर लिया था कि मैं एक कलाकार बनने के लिए बनी हूं।
अपनी ने कई सारे सारे शो जैसे- ‘द मैरिड वुमन, ‘दीया और बाती हम, ‘वो अपना सा, ‘खतरों के खिलाड़ी 6 में काम किया है। आगे अपनी बात रखते हुए अभिनेत्री ने कहा है, मैंने एक कलाकार बनने और आरामदायक नौकरी के आराम क्षेत्र को छोडऩे का फैसला किया। मैं एक टीवी चैनल में काम कर रहा थी, उससे पहले मैं एक विज्ञापन एजेंसी में थी। मैंने कैमरे के पीछे काम किया है, इवेंट्स हैंडल किए हैं और मार्केटिंग और पीआर टीम का भी हिस्सा रही हूं।
2015 में रिलीज होने वाली ‘पिचर्स 1 चार उद्यमियों की कहानी है, जिन्होंने अपना उद्यम स्थापित करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। इसमें नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिकाओं में थे। पिचर्स 2Ó 23 दिसंबर से जी5 पर स्ट्रीमिंग होगी।