दुर्ग। मेले में बहन को छेड़ने का विरोध करने पर भाई व उसके साथियों को घर से बुलाकर मारपीट की। यही नहीं इन पर चाकू से भी हमला किया गया। घटना से तीन युवकों को गंभीर चोटें आई। इस मामले में शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कातुलबोड निवासी लक्की यादव ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि घासीदास जयंती की रात सतनाम भवन वार्षिक मेला देखने गया था। वहां उसकी बहन से छिटाकसी की बात को लेकर कुछ युवको बहस हो गयी थी। कुछ देर बाद आपसी समझाइश से मामला शांत हो गया। इसके बाद राम 9.15 बजे कार्यक्रम देखने दौरान आदिल खान और उसका साथी आए और लक्की यादव, रवि जांगडे, पुनेश्वर गुप्ता को बुलाकर आमा तालाब की ओर लेकर गए। यहां पर आदिल खान, आकिब खान व चन्द्रभान उर्फ साहिल पुरोहित ने मिलकर चाकू व डंडे से मारपीट की। मारपीट से रवि जांगडे, राजा निर्मलकर एवं हिमांशु सिमनकर को गंभीर चोटे लगी है। शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 307, 147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज किया गया। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आदिल खान, आकिव खान, चन्द्रभान उर्फ साहिल पुरोहित एवं 03 अपचारी बालको को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।




