श्रीकंचनपथ डेस्क। Twitter की कमान संभालने के बाद एलन मस्क लगातार कुछ न कुछ बदलावा कर रहे हैं। ताजा मामले में ट्विटर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कंपनी ने लोगों के अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल सहित कई बड़े लोगों के नाम के आगे से ब्लू टिक हटा दिया है। ब्लू टिक की जगह अब इनके अकाउंट्स पर ग्रे टिक दिया गया है।
Twitter के मालिक Elon Musk ने हाल ही में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर जारी किया है। इसके अलावा टिक को भी तीन कलर में दिया जा रहा है। पहले केवल ब्लू टिक ही दिया जाता था। इस बदलाव का असर सोमवार से दिखने लगा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे से ब्लू टिक हट गया है। ब्लू टिक की जगह उनके अकाउंट के साथ ग्रे टिक दिया गया है। पीएम मोदी के साथ की कई बड़ी हस्तियों का ब्लू टिक हटा दिया गया है।
मुख्यमंत्रियों के अकाउंट्स में है ब्लू टिक
प्रधानमंत्री के अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया लेकिन राज्य के मुख्यमंत्रियों के नाम के आगे ब्लू टिक लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल सहित अन्य मुख्यमंत्रियों के नाम के आगे ब्लू टिक लगा हुआ है। यहां तक की सीएमओ सीजी व छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा के अकाउंट में भी ब्लू टिक लगा हुआ है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि ट्विटर की नई पॉलिसी में आगे क्या होगा।





