भिलाई। उतई थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक घर लौट रहा था इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची उतई पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
उतई पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार यहां के महीमा अस्पताल के पास सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने घर लौट रहे रिटायर्ड शिक्षक नरोत्तम साहू को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि नारोत्तम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इधर हादसे के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




