रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का संचालन अब निजी कंपनी करेगी। तीन साल के लिए इस एयरपोर्ट का संचालन लीज पर निजी हाथों को दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि नेशनल मोनिटाइजेशन पाइप लाइन के अनुरूप एयरपोर्ट अथॉरिटी के 25 हवाई अड्डों को लीज पर देने के लिए चिह्नित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सर्वसुविधा युक्त एयरपोर्ट भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार देश के 25 हवाई अड्डों को साल 2022 से 2025 तक की अवधि के लिए निजी कंपनियों को लीज पर दिया जाएगा। ये हवाई अड्डे अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया संचालित करती है।
पीपीपी मॉडल के लिए चुना गया
राजधानी रायपुर के साथ ही मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत देश में 25 हवाई अड्डे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत निजी हाथों को सौंपने के लिए चुने गए हैं। इनमें भुवनेश्वर, वाराणसी, अमृतसर, त्रिची, रायपुर, कालीकट, कोयम्बटूर, नागपुर, पटना, मदुरै, सूरत, रांची, चैन्नई, विजयवाड़ा, वड़ौदरा, तिरुपति, हुबली, इंफाल, अगरतला, देहरादून व राजामुंदरी हवाई अड्डे भी शामिल हैं।
यात्रियों को मिलेगा लाभ
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, मैंगलुरू, गुवाहाटी, अहमदाबाद व तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों को संचालन, प्रबंधन व विकास के उद्देश्य से निजी कंपनियों को पीपीपी पर सौंपा है। यह काम जनहित में किया गया है। राज्य व यात्रियों को हवाई अड्डों के विकास व सुविधाएं बढऩे से काफी लाभ हुआ है। इससे राज्यों की आर्थिक स्थिति को भी फायदा पहुंचा है।