राजनांदगांव। पुलिस ने CWC मेंबर की हत्या के मामले में प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में हत्या के आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। दरअसल यह पूरा हत्याकांड प्रेम त्रिकोण का नतीजा है। CWC मेंबर की हत्या युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया और शव को ड्रम में भरकर ठिकाने लगाया। यहीं पहचान छिप जाए इसके लिए शव के चेहरे को भी जला दिया। राजनांदगांव पुलिस ने इस पूरे मामले का रविवार को खुलासा किया।
बता दें राजनांदगांव कोतवाली थाने में बुधवार को बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर (55) के लापता होने की शिकायत मिली थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी रही। इस बीच शुक्रवार को पता चला कि डोंगरगढ़ के बोरतलाब के जंगल में एक शख्स की लाश मिली है, जिसका चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की तो पता चला यह चंद्रभूषण ठाकुर की लाश है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इसके बाद पुलिस जांच में जुटी। चंद्रभान के मोबाइल लोकेशन की जांच करने पर आखिरी बार इसका लोकेशन लाभिनी साहू नाम की युवती के घर के आसपास मिला। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि मृतक चंद्रभान को लाभिनी के साथ कई बार देखा गया। इसके बाद पुलिस ने लाभिनी साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में सारा सच बाहर आ गया। लाभिनी ने अपने प्रेमी नूतन साहू के साथ मिलकर चंद्रभूषण की हत्या की थी।

पैसे के लेनदेन की बात आई सामने
पुलिस पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि CWC ( बाल कल्याण समिति) में उसके पति के साथ विवाद के मामले में काउंसलिंग हो रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात चंद्रभूषण से हुई थी। दोनों में नजदीकिया बढ़ गई। इस बीच चंद्रभूषण ने लाभिनी को फुड स्टॉल खोलने के लिए पैसे भी दिए थे। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन गड़बड़ तब हुई जब चंद्रभूषण को लाभिनी के प्रेमी बारे में पता चला।
इसके बाद दोनों के बीच विवाद होना शुरू हुआ। चंद्रभूषण अब अपने पैसे लौटाने के लिए लाभिनी पर दबाव बनाने लगा। लगातार दबाव बढ़ता देख बुधवार को लाभिनी ने चंद्रभूषण को अपने घर बुलाया और अपने प्रेमी नूतन के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक प्लास्टिक ड्रम में भरकर मृतक की एक्टिवा से ही जंगल पहुंचे और शव को फेंककर उसे नग्न किया और चेहरे को आग लिया। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज भी बरामद किया है जिसमें दोनों शव को ले जाते दिख रहे है।




