श्रीकंचनपथ डेस्क। भारत ने बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का जरूरत थी लेकिन उसकी पूरी टीम 324 पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ अपने विजयी रिकार्ड को कायम रखा है।
बता दें चटगांव टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया था। बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट हो गई। ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं शाकिब उल हसन ने टीम की हार टालने का प्रयास किया लेकिन वे 84 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने चार विकेट व कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा उमेश यादव और अश्विन ने भी बेहतरीन बॉलिंग की।
भारत ने खेल के अंतिम दिन एक घंटे के अंदर ही मैच अपने नाम किया। बांग्लादेश ने रविवार को छह विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया। सिराज ने पहले मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश टीम को सातवां झटका दिया। उधर शाकिब ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए लेकिन उन्हें कुलदीप यादव ने 84 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। शाकिब के बाद बाकी बचे दो विकेट भी काफी जल्द गिर गए। सीरीज का दूसरा एवं आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा।





