भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र में घूमकर फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले नाबालिग चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामुल पुलिस ने नाबालिग आरोपियों के साथ ही इनके पास से चोरी का लोहा खरीदने वाले कबाड़ी व एक फैक्ट्री संचालक को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक कबाड़ी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। कबाड़ियों ने अपने यहां सीसी टीवी कैमरे लगा रखे हैं लेकिन रोज इसके फुटेज को डिलीट कर दिया जाता है ताकि किसी प्रकार का साक्ष्य मिटाया जा सके।
बता दें ऋषभ नगर दुर्ग निवासी जय कुमार जैन लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी स्थित प्रीसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन मैनेजर है। उन्होंने जामुल थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि 14 दिसंबर को इलेक्ट्रिीशियन कुलदीप ने सूचना दी कि कंपनी में रखे लोहे के प्लेट्स की चोरी हो गए हैं। कंपनी में जाकर देखने पर स्टाक यार्ड में रखे अलग-अलग वजन के 50 लोहे के प्लेट्स चोरी हो गए। शिकायत पर जामुल पुलिस ने धारा 457.380 तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जांच के दौरान विशेष पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 3 नाबालिगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में नाबालिगों ने सच उगल दिया। चोरी के प्लेट नाबालिगों ने मोह. चांद कबाडी एवं विक्की काठी को बेचना बताए। इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। इन दोनों ने उक्त पूरा माल ललित कबाड़ी को बेचने की जानकारी दी गई। पुलिस जब ललित कबाड़ी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह फरार मिला। इसके बाद पुलिस ललित कवाडी के वाहन चालक घनश्याम यादव एवं प्रिंस भट्टी से पूछताछ की। दोनों ने बताया कि लोहे प्लेट ललित कबाड़ी ने एसीसी चौक स्थित वीएमआई (विगल मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्रीज) के शरद मेश्राम को दिया है। पुलिस ने शरद मेश्राम फैक्ट्री पहुंचकर 50 नग लोहे के प्लेट्स बरामद किया।