नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां पांचवीं कक्षा में पढऩे वाली एक बच्ची को उसकी ही टीचर ने गुस्से में आकर स्कूल बिल्डिंग की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल की है। इससे पहले उसने बच्ची को गुस्से में कैंची मार दी थी। मामला करोलबाग की मॉडल बस्ती के बालिका विद्यालय का है। बच्ची को गंभीर हालत में उपचार के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोगों ने दी पुलिस को सूचना
बच्ची को पहली मंजिल से फेंके जाने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी शिक्षिका गीता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि उसने ऐसा क्यों किया। टीचर के इस कदम से बच्ची के माता-पिता सदमे में है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।