भिलाई। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल भिलाई तीन थाने में अपराध दर्ज किया गया है। आरपीएफ ने गाडी संख्या-20826 वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव करने वालों के विरुद्ध धारा-154 रेल अधिनियम दिनांक 14.12.2022 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
बता दें गाडी संख्या गाडी संख्या 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस में बुधवार शाम 6:09 बजे भिलाई नगर से भिलाई पावर हाउस के मध्य सेक्शन में पत्थरबाजी की गई। इसकी वजह से E-1 के दाहिने तरफ के बाहर का सीशा क्रेक हो गया। जिसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भिलाई को प्राप्त होते ही निरीक्षक, पूर्णिमा राय बंजारे, अपने मातहत बल सदस्यों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
निरीक्षक के द्वारा कार्यरत गार्ड वरुण कुमार सिंह से समन्वय करने पर बताया गया कि भिलाई नगर से भिलाई पावर हाउस के बीच मीड सेक्शन उक्त गाडी में पत्थरबाजी हुई। जिस पर अज्ञात के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई मे अपराध धारा-154 रेल अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया। मामले संलिप्त व्यक्ति की पतासाजी के लिए जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस से समन्वय कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबिर भी तैनात किया गया है।

इसके साथ ही साथ रेलवे के द्वारा रेलवे लाईन के किनारे निवासरत लोगो को समझाईस देकर काउंसलिंग किया जा रहा है। रेलवे की प्रबुद्ध नागरिको एवं आमजनो से भी अपील है कि इस प्रकार की घटनाओं को भविष्य में रोकथाम के लिए अपने आसपास के बस्तीवालों को समझाईश देकर जागरूक करें।




