राजनांदगांव. मोहला-मानपुर के पूर्व विधायक के रिश्तेदारों की संपत्ति विवाद में दबंगई सामने आई है। पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर मोहला-मानपुर के पूर्व विधायक गोवर्धन नेताम व वर्तमान में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम के परिजनों पर मारपीट, बलवा, डकैती, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज हुआ है। मामला साल भर पहले का है। घटना के समय प्रार्थी द्वारा थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके बाद पीडि़त ने कोर्ट में परिवार दायर किया था।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
न्यायालय के आदेश के बाद पूर्व विधायक नेताम के परिजनों के खिलाफ धारा 455, 427, 147, 294, 506-बी, 395/149 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। प्रार्थी रामनरेन्द्र नेताम पिता चतुर सिंह निवासी ग्राम जादूटोला तहसील अंबागढ चौकी ने न्यायालय में परिवाद पेश कर शिकायत किया था कि जादूटोला में उनकी पैतृक संपत्ति है। जिसमें परिवादी के पिता अपने जीवनकाल में कृषि कार्य करते रहे हैं और वहां पर निवास स्थान भी है।
यह है पूरा मामला
10 जून 2021 को आरोपी राम खिलावन नेताम पिता प्यारे लाल, सुनिता बाई पति रामखिलावन नेताम, इंदिरा बाई पति भागवत नेताम, नम्रता नेताम पिता भागवत नेताम, तिलकराम पिता जिवातिया, दसरी बाई पति तिलकराम सभी निवासी ग्राम हांडीटोला और हेमु लाल गोंड़ पिता नरोत्तम सेवता निवासी थैलीटोला टैक्टर में सवार होकर प्रार्थी राम नरेन्द्र के घर पहुंचे और लाठी से लैस होकर प्रार्र्थी रामनरेन्द्र के घर में घुसने के लिए मुख्य द्वार में लगे ताले को जबरदस्ती तोड़कर अंदर घुसकर तोड़-फोड़ कर वहां पर रखे कीमती समान को साथ ले गए।





