राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में अम्मन ट्रेडर्स नाम से दुकान खोलकर आधे दाम में घरेलू सामान देने का झांसा देकर निवेशकों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया है। इधर अपने पैसे डूबने के डर से निवेशकों मेें हड़कंप मच गया है। जिसके बाद आखिरकार कोतवाली थाना में संचालक के खिलाफ निवशकों व भाजयुमो ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने अम्मन ट्रेडर्स के संचालक पद्मनाथन के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
दूसरे प्रदेश से आकर जमाया कारोबार
दूसरे प्रदेश के रहने वाले आरोपी पद्मनाथन ने शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में अम्मन ट्रेडर्स के नाम पर दुकान खोलकर घरेलू सामानों में 40 से 45 प्रतिशत छूट देने का सब्जबाग दिखा कर निवशकों से पहले रकम जमा कराया गया और 12 दिन के बाद सामान की डिलीवरी करने झांसा दिया और फरार हो गया।
प्रशासन से की थी शिकायत
संचालक पद्मनाथन के स्कीम को चिटफंड बता कर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की थी। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने तत्काल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को पत्र लिखा था। पुलिस जांच में जुटी और संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया भी गया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और संचालक पद्मानथन मौका देखकर शहर से फरार हो गया। संचालक के फरार होने के बाद पुलिस शिकायतकर्ता नहीं आने का हवाला देकर शांत बैठी रही।