दुर्ग। जिले के बोरी थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में चोरों ने धावा बोला। रविवार को छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था और इस बीच चोरों ने अपना काम कर दिया। सोमवार को जब स्कूल खुला तो इसकी जानकारी हुई। इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल चोरों की तलाश की जा रही है।
बोरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 दिसंबर रविवार से 12 दिसंबर सोमवार के बीच की है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल बंद कर दिया गया। रविवार को छुट्टी होने के कारण सोमवार सुबह चपरासी जब स्कूल पहुंचर तो उसने स्कूल के हेडमास्टर गणेश्वर प्रसाद देशलहरे की स्कूल के सामने के गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर स्कूल के अंदर जाकर देखा तो कम्प्यूटर रूम दरवाजे का भी ताला टूटा मिला।
स्कूल के कक्ष क्रमांक 2 में रखी कलर TV 40 इंच, कम्प्यूटर सामाग्री, LCD, CPU, की-बोर्ड, माउस E क्लास रूम में 01 बाक्स होम थियेटर आदि चोरी हो गए। प्राचार्य की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 70 से 80 हजार के बीच बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।





