रायपुर. भेंट-मुलाकात के लिए बसना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने लोगों की शिकायत पर तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ग्राम पिरदा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तालाब का गलत बंटवारा करने वाले तहसीलदार की शिकायत आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिथौरा के तहसीलदार लीलाधर कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
सीएम ने कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंचे और उनके समस्याओं से जुड़े आवेदन स्वयं लिए। रतनी बाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका राशन कार्ड नहीं है, बेटों के नाम से है, लेकिन मेरा नहीं बना है, दो-तीन माह से आवेदन दिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल राशन कार्ड बनवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए।





