जयपुर. राजस्थान के कोङ्क्षचग सिटी कोटा में 12 घंटे में तीन स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। सोमवार को सुसाइड करने वाले तीनों स्टूडेंट्स राजस्थान के सबसे बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट एलन में पढ़ते थे। फिलहाल तीनों छात्रों के सुसाइड से हड़कंप मच गया है। बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई है। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा।

दो ने लगाई फांसी, तीसरे ने खाया जहर
सुसाइड करने वाले छात्र अंकुश के कमरे में अंदर से लॉक लगा हुआ था। खिड़की से देखा तो वो फांसी पर लटका मिला। उज्ज्वल परिवार में इकलौता था। कक्षा 9वीं से कोटा में रहता था। अभी 11वीं में पढ़ रहा था। पुलिस अंकुश का शव उतार रही थी, तभी उज्ज्वल की बहन भी हॉस्टल पहुंची। भाई ने दरवाजा नहीं खोला तो हॉस्टल में मौजूद पुलिस को सूचना दी। तभी उज्जवल का भी शव मिला।

नीट की तैयारी कर रहे प्रणव ने खाया जहर
सुसाइड करने वाला तीसरा स्टूडेंट प्रणव वर्मा (17) मेडिकल की तैयारी कर रहा था, दो साल से कोटा में रह रहा था। रविवार रात को करीब 9 बजे उसने परिवार से फोन पर बात की। इसके बाद उसने कब जहर खाया, किसी को पता नहीं चला। रात डेढ़ बजे हॉस्टल में रहने वाला दूसरा स्टूडेंट पानी भरने बाहर आया तो प्रणव गैलरी में अचेत पड़ा था। उसे हॉस्टल संचालक सहित अन्य को बताया। उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लाए। डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। पुलिस के मुताबिक प्रणव के कमरे से चूहे मारने की दवा मिली है। फिलहाल पुलिस ने रूम को सील किया है।
