रायपुर। छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। सीएम ने वंदे भारत एक्सप्रेस के बिलासपुर से नागपुर तक संचालन का स्वागत किया है और साथ की केन्द्र सरकार पर निशाना भी साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि वंदेभारत एक्सप्रेस का छत्तीसगढ़ में स्वागत है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को स्वागत कार्यक्रम में तो दूर ट्रेन के उद्घाटन के संबंध में जानकारी तक नहीं दी गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि अंतागढ़ से ट्रेन की शुरुआत हुई तो उसकी भी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि वंदेभारत एक्स्प्रेस छत्तीसगढ़ से शुरू हुई तो कम से कम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को निमंत्रण तो दे देते। मुख्यमंत्री ने इसके साथ वंदेभारत एक्सप्रेस के किराए को लेकर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि ट्रेन तो शुरू हो गई लेकिन इसका किराया इतना ज्यादा है कि आम आदमी इसमें सफर नहीं कर सकता। पैसे वाले ही इसमें सफर कर पाएंगे। गरीब व मध्यम वर्गीय लोग जिन ट्रेनों में सफर करते हैं उनमें से कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया हुआ है।




