धमतरी. एक सनकी प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी ने डंडे से पीट-पीटकर चाय दुकान चलाने वाली प्रेमिका को अधमरा कर दिया। ज्यादा खून बह जाने की वजह से प्रेमिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दिलदहला देने वाली यह घटना धमतरी जिले के मगरलोड तहसील ऑफिस के सामने सोमवार शाम की है।
आए दिन होता था विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक रेशमी साहू वार्ड क्रमांक 15 मथुरा नगर मगरलोड में रहती थी। वह चाय की दुकान लगाती थी। उसकी चाय की दुकान में खिसोरा के रहने वाले शत्रुघ्न साहू का आना-जाना था। इसी बीच दोनों के मध्य प्रेम संबंध हो गया। इस बीच शत्रुघ्न को अपनी प्रेमिका रेशमी के चरित्र पर संदेह था। वह प्रेमिका के अन्य मर्दों से संबंध है, बोलकर उससे आए दिन विवाद करता था।
आरोपी गिरफ्तार
सोमवार शाम को भी इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ, जिसके बाद प्रेमी ने रेशमी पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी शत्रुघ्न साहू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।





