रायपुर। राजधानी के गोल बाजार थाना क्षेत्र में बड़ी जालसाजी का खुलासा हुआ है। यहां पर इंटरनेशनल ब्रांड कैनन के नाम से नकली सामान बेचने वाले तीन कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां के गोलबाजार थाना पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने वाले मिलेनियम प्लाजा, आईटी मॉल, साक्षी कंप्यूटर सर्विस, गर्ग इंटरप्राइजेज में दबिश दी। यहां से प्रिंटर में लगने वाला 73 बॉक्स टोनर इंक के साथ लाखों का सामान जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 63 कापी राइट एक्ट 1957 के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार C3i कन्सलटेन्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के आपरेशन मैनेजर एवं जांच अधिकारी दिल्ली निवासी मुजीब खान पे लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मिलेनियम प्लाजा मे साक्षी कम्प्यूटर के मालिक गजेन्द्र सिंह, आईटी मॉल तीसरी मंजिल के मालिक सौरभ नाहटा एवं मिलेनियम प्लाजा के सामने गर्ग इंटरप्राईजेश का मालिक विकास अग्रवाल Canon कम्पनी का नकली उत्पाद को असली बता कर बेच रहे हैं। जिससे Canon कम्पनी व सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।
शिकायत के बाद C3i कन्सलटेन्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के आपरेशन मैनेजर एवं जांच अधिकारी मुजीब खान एवं गवाह यशराज सिंह तोमर एवं धर्मेन्द्र कुमार सिंह को लेकर मिलेनियम प्लाजा तीसरा मंजिल आईटी मॉल पहुंचा। दुकान में सौरभ नाहटा मिले। दुकान की तलासी लेने पर Canon कम्पनी के नकली उत्पाद Canon NPG 59 Toner ब्लेक 15 नग, कीमती 43350 रूपये को बरामद किया। इसके बाद साक्षी कम्प्यूटर सर्विस मिनेनियम प्लाजा पहुंचे जहां संचालक गजेन्द्र सिंह राजावत की सहमति से जांच की गई।

यहां पर Canon NPG 28 Toner ब्लेक 03 नग कीमती 7875 रूपए, Canon NPG 59 Toner ब्लेक 01 नग कीमती 3448 रूपए, Canon PIXMA 790 BK इंक 135 ML कुल 06 नग कुल कीमती 3234 रूपए, Canon PIXMA 790 M इंक 70 ML कुल 05 नग कीमती 2695 रूपए, Canon PIXMA 790 C इंक 70 ML कुल 06 नग कीमती 3234 रूपए, Canon PIXMA 790 Y इंक 70 ML कुल 08 नग कीमती 4312 रूपए बरामद किया गया। इसी कड़ी में मिलेनियम प्लाजा के सामने स्थित गर्ग ईटरप्राईजेश में दबिश दी गई। यहां पर दुकान का संचालक विकास अग्रवाल मिला। इनकी दुकान में जांच करने पर Canon NPG 28 Toner कुल 18 नग कीमती 47250 रूपए, Canon NPG 51 Toner 05 नग कीमती 23125 रूपए का सामान को बरामद किया ।




