खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन हादसे का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसा ऐसा कि जो देख रहा उसके रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं। दरअसल दो TTE आपस में बात कर रहे हैं और इस दौरान के सिर पर बिजली का तार लगता है तेज चमक के साथ वह सीधा प्लेटफार्म के नीचे ट्रैक पर गिर जाता है। हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच जारी है।
यह घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर दो TTI आपस मे बात कर रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस दौरान अचानक एक कौवा उनके सिर पर से उड़ रहा था जिसके पैर में एक पतला तार लटका हुआ था। कौए के पैर में लटका पतला तार High voltage ट्रैक्शन के संपर्क में आते हुए TTI के शरीर को छू गया। इससे टीटीई बेहोश होकर पटरी पर गिर गया।
जब तार ठकराया तो TTE के शरीर में चिनगारियां दौड़ गई थी। यह देख साथी टीटीई तुंरत दूर हटा और कुछ देर बाद स्टेशन पर मॉजूद अन्य लोगों के साथ घायल TTE को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिली है कि फिलहाल टीटीई की हालत में सुधार है और वह खतरे से बाहर है। यह पूरा घटना क्रम स्टेशन में लगे सीसी कैमरा में रिकार्ड हो गया और अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।





