दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ऊर्जा विभाग का संभागीय एवं जिला कार्यालय शिफ्ट हो गया है। क्रेडा का जोन ऑफिस अब सिविल लाइन्स में मतस्य विभाग द्वारा आबंटित भवन में संचालित किया जाएगा। सोमवार को संभागायुक्त महादेव कावरे व क्रेडा के सदस्य विजय साहू ने नए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।
बता दें इससे पहले क्रेडा का ऑफिस पंडित मदन मोहन मालवीय स्कूल परिसर दीपक नगर दुर्ग में संचालित हो रहा था। अब वहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालित होने लगा है। इसके कारण क्रेडा के संभागीय एवं जिला कार्यालय को सिविल लाईन में मत्स्य विभाग द्वारा आबंटित भवन में शिफ्ट कर दिया गया। जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद भवन की मरम्मत व सुधार करने के बाद सोमवार को शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ के बाद संभागायुक्त द्वारा कार्यालय का अवलोकन एवं परिसर का भ्रमण किया गया। उनके द्वारा नवीन कार्यालय भवन की शुभकामनाओं के साथ-साथ आगामी समय में सोलर आधारित परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन में अपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य करने कहा गया। क्रेडा के सदस्य विजय साहू द्वारा कार्यालय परिसर में आम जनता को अपारंपरिक ऊर्जा स्त्रोतों के प्रदर्शन हेतु विभिन्न परियोजनाओं के मॉडल तैयार करने एवं उनकी उपयोगिता के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर निर्देश दिए गया। आम जनता को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक देने अधिकारी व कर्मचारियों को सुझाव दिया गया।





