बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में मासूम से दरिदंगी की खौफनाक घटना सामने आई है। महिला ने अपनी बेटी व उसके बॉयफ्रेंड के साथ 12 साल की मासूम को पहले अगुवा किया और ग्राहक बुलाकर उसका रेप कराया। बेहोशी की हालम में बच्ची को एक रपटे के पास छोड़ दिया। नग्न हालत में बच्ची बरामद की गई और उसके बाद उसने आपबीति बताई। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने मां, बेटी व उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रेप करने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है।
यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 12 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। बच्ची के परिजनों ने लोखंडी निवासी सरिता डेविड (36), उसकी बेटी बिपाशा डेविड (18) पर शक जताया था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उन्होंने मना किया। फिर रहस्यमय तरीके से बच्ची नग्र हालम में क्षेत्र के रपटा के पास बरामद की गई। इसके बाद बच्ची ने जो बयान दिया वह हैरान करने वाला था।
बच्ची ने बताया कि 29 नवंबर को सरिता, बिपाशा और उसका बॉयफ्रेंड मो. सिराज (19) उसके घर आए थे। तब बच्ची घर पर अकेली थी। तीनों ने बहाने से बच्ची को अपने साथ घर ले गए। यहां पर दवा मिली कोल्डड्रिंक पिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो उसे अच्छा नहीं लगा। कपड़े फटे थे और दर्द भी हो रहा था। इसके बाद इंक्वायरी बढ़ने लगी तो तीनों ने बच्ची को रपटा के पास छोड़ दिया। बच्ची के बयान के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

पांच हजार लेकर युवक से कराया दुष्कर्म
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला सरिता ने बताया कि घर लाने के बाद नाबालिग को पहले नशीला कोल्डड्रिंक पिलाया। इसके बाद एक युवक से पांच हजार लेकर उससे दुष्कर्म कराया। यहां तक तो पुलिस को पता चल गया लेकिन उस युवक का पता नहीं चला जिसने बच्ची का दुष्कर्म किया। आरोपियों ने अपने फोन फारमेट कर दिए जिससे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सरकंडा पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।




