भिलाई. भिलाई के हाईटेक अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा मच गया है। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जमकर नारेबाजी की। इस बीच स्थिति नियंत्रण करने के लिए अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि लाखों रुपए का बिल देने के बाद भी ऑपरेशन के बाद मरीज के गले में इंफेक्शन हो गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने भी मरीज की ओर ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को मौत के बाद और बिल थमा दिया।
सिर के पीछे गर्दन की नस का हुआ था ऑपरेशन
मृतक के भाई ने बताया कि 8 नवंबर को उसे उपचार के लिए हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने नस का ऑपरेशन करने के बाद मृतक के गले से श्वास लेने के लिए एक पाइप बाहर निकाल दिया था। कुछ दिनों में ही गले में इंफेक्शन हो गया। डॉक्टर कभी मरीज को आईसीयू तो कभी वार्ड में शिफ्ट कर देते थे। उपचार कि दौरान दो किश्तों में आयुष्मान कार्ड से लगभग साढ़े चार लाख का बिल बनाया। वहीं कैश में सवा दो लाख रुपए जमा कराया।
बिल में नहीं लिखते पेशेंट का नाम

मृतक के भाई ने बताया कि हाईटेक अस्पताल में जो भी बिल बनाया जा रहा है उसमें मरीज का नाम नहीं लिखा जाता। यहां तक कि आपको उस बिल को किसी जगह जमा करना हो उसमें सील और साइन भी नहीं रहता। परिजनों ने प्रशासन से मांग की अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। इसलिए प्रबंधन के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाए।




