रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा तक तो ठीक था लेकिन विधानसभा में धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई। नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर विधानसभा में ही आपस में भिड़ गए। इसके बाद वरिष्ठ विधायकों ने दोनों को अलग किया और समझाइश दी। इस दौरान स्पीकर ने कुछ देर के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया।
बता दें शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण विधेयक पर चर्चा की जा रही थी। इस दौरान भाजपा के विधायक आरक्षण विधेयक में नियमों को शिथिल करने का आरोप लगाते रहे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। कुछ बात को लेकर मंत्री शिव डहरिया व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर आपस में भिड़ गए। दोनों धक्कामुक्की करने लगे और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे। मौके पर मौजूद वरिष्ठ विधायकों ने दोनों को अलग-अलग किया।




