राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी. सड़क हादसे के शिकार ठेकेदार की मदद के लिए रूके एक सब इंजीनियर को तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बुरी तरह घायल सब इंजीनियर की मौत हो गई। यह घटना अंबागढ़-चौकी थाना क्षेत्र के मेरेगांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में पदस्थ सब इंजीनियर राजनांदगांव निवासी 35 वर्षीय नितिन लकड़ा की सड़क दुर्घटना में बुधवार रात को मौत हो गई। वहीं इसके पहले हुए हादसे में रायपुर निवासी हर्ष जैन (30) को चोंटे आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

मदद के लिए रूके थे, हाइवा चालक ने मार दी ठोकर
पुलिस ने बताया कि अंबागढ़ चौकी थाना अंतर्गत बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे सब इंजीनियर लकड़ा अपने दोस्त के साथ कार क्रमांक सीजी 08 एएम 4082 से राजनांदगांव लौट रहे थे। तभी मेरेगांव के पास ठेकेदार हर्ष की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दिखी, तो इंजीनियर ने उसकी मदद के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा के चालक ने कार को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में नितिन को गंभीर चोट आई, उसे तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

मौके से फरार हुआ हाइवा चालक
पुलिस ने बताया कि रात में कार को जोरदार ठोकर मारने के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। हर्ष के बयान व शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अज्ञात हाइवा चालक की तलाश में जुटी हुई है।
