दुर्ग। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि कोर्ट व थाने के सामने में बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार दोपहर को दुर्ग कोतवाली थाने के ठीक सामने जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग के पास नशेड़ी बदमाश ने पेसी के लिए पहुंचे युवक को चाकू मारकर फरार हो गया। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है।
दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया छावनी निवासी राहुल राजपूत (30) ने एक महिला को लेकर पेशी के लिए दुर्ग कोर्ट पहुंचा। पेशी के बाद व बाइक से भिलाई जा रहा था। इस दौरान एक युवक पहुंचा और चाकू लेकर उन्हें दौड़ा लिया। उसने राहुल के पैर में चाकू से वार किया तो वो बाइक से गिर गया। इसके बाद कुछ लोग उसे बचाने दौड़े आरोपी ने उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। टीआई ने कहा है नशेड़ी बदमाश की पहचान कर ली गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।