सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोर एरिया में सुरक्षाबलों का नया कैंप खुलने से बौखलाए नक्सलियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से कोबरा 202 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्बाकोंटा कैम्प की है। जहां मंगलवार की शाम 4:30 बजे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में कोबरा का एक जवान शहीद हो गया।
जवानों की जवाबी कार्रवाई
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि शाम 4.30 से 5 बजे के बीच डब्बाकोन्टा कैम्प और पेंटापाड़ जंगल के मध्य ऑपरेशन ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के ऊपर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए।


फायरिंग में आऊटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 202 वाहिनी के एक प्रधान आरक्षक सुलेमान घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भेज्जी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया। फील्ड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान केरल के रहने वाले प्रधान आरक्षक शहीद हो गए।

हाल में स्थापित हुआ है कैंप
आईजी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में रि-इंफोर्समेंट हेतु भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग की जा रही है। डब्बाकोंटा में सुरक्षा बल का हाल ही में कैंप स्थापित किया गया है। यह इलाका नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में है। जहां नक्सलियों की मौजूदगी बनी रहती है, जिसको देखते हुए सुरक्षाबल के द्वारा कैंप स्थापित किया गया है।
कोर एरिया में कैम्प खुलने से बौखलाए नक्सली
डब्बाकोन्टा नक्सलियों का कोर इलाका है। इस इलाके में नक्सली अपनी सरकार यानी जनताना सरकार चलने का दावा करते हैं। अब जबकि इस इलाके तक पुलिस का दखल बढ़ा है तो नक्सली बौखला गए हैं और इस तरह से हमले कर फोर्स पर दबाव डालने का काम कर रहें। इस पर आईजी का कहना है कि हम नक्सलियों को इस इलाके से पीछे ढकेलने में कामयाब हुए हैं।