कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव में अब सीएम भूपेश बघेल की एंट्री होने जा रही है। मुख्यमंत्री यहां कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। उनकी जनसभाओं व रोड शो का शेड्यूल बन गया है। 30 नवंबर, एक दिसंबर व तीन दिसंबर को सीएम भूपेश बघेल की भानुप्रतापपुर में जन सभाएं व रोड शो करेंगे।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 नवंबर को कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके दूसरे दिन 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री दुर्गुकोंदल और चारामा में जनसभा व रोड शो करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बघेल कोरर और लखनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम बघेल 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।