जशपुर। छत्तीसगढ़ में चोर भी कमाल के हैं। रुपए पैसा, जेवर तक तो ठीक था अब सरकारी राशन दुकान से अनाज तक चुना ले जा रहे हैं। ऐसी ही एक चोरी का मामला जशपुर जिले के सुरेशपुर गांव में सामने आया है। शातिर ने सरकारी पीडीएस की दुकान से 79 बोरी चावल, 16 बोरी चना व 9 बोरी शक्कर पार कर दिया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। राशन दुकान के केयरटेकर की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने अपराध दर्ज किया। घटना के तीसरे मंगलवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिकनीपानी निवासी धरमसाय नागवंशी के घर चना और शक्कर के बोरे रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने धरमसाय के घर पर दबिश दी। घर पर 16 बोरी चना व एक बोरी शक्कर बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने पूरा सच उगल दिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पीडीएस से 79 बोरी चावल, 16 बोरी चना व 9 बोरी शक्कर चुराया था। चावल को यहां के अनाज व्यापारी कैलाश अग्रवाल को 40000 रुपए में बेच दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने कैलाश अग्रवाल के दुकान में दबिश दी और उसके गोदाम से 79 बोरी चावल जब्त किया। यही नहीं आरोपी ने बताया कि उसने यह चोरी जोराडोल छुटकीपारा निवासी मो हफिज के साथ मिलकर की थी। इसके लिए धरमसाय के पिकअप वाहन और हफिज के कार का इस्तेमाल किया गया।

आरोपी ने बाताया कि 26 और 27 नवंबर की दरम्यानी रात धरमसाय, हफीज, और उसके अन्य साथी मिलकर पीडीएस दुकान सुरेशपुर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के राशन में से 79 बोरी चावल को आरोपी धरमसाय ने कैलाश अग्रवाल को 40000 में बेचा। बिक्री रकम 40000 और 8 बोरी शक्कर को हफीज को दिया। धरमसाय स्वयं के पास 16 बोरी चना और 1बोरी शक्कर को रखकर बेचने की फिराक में था और वह रुपए खुद रखना चाहता था।




