भिलाई। शहर में डायरिया से मासूम व एक युवक की मौत को लेकर स्तंत्र छात्र संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने कलेक्टर के माध्यम से सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। डायरिया के कारण जिस युवक की मौत हुई वह घर का मुखिया था और उनके परिवार को मुआवजा मिलना ही चाहिए। साथ ही छात्र संगठन ने कलेक्टर से यह भी मांग की है कि डायरिया के कारण जो लोग अस्पतालों में भर्ती हैं उनका सही इलाज कराया जाए।
बता दें भिलाई शहर के कैंप खुर्सीपार के कई इलाकों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप है। नगर निगम भिलाई की लचर सफाई व्यवस्था के कारण इन बस्तियों में साफ पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिससे डायरिया फैला हुआ है। डायरिया से पिछले दिनों एक बच्ची व एक युवक की अकाल मृत्यु हो गई। इसके बाद भी निगम प्रशासन रवैय्या नहीं सुधर पाया है। इधर शहर में डायरिया को लेकर अलग अलग संगठन सामने आ गए हैं।
इसी कड़ी में स्वतंत्र छात्र संगठन ने कलेक्टर से मिलकर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। छात्र संगठन ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा प्रदेश सरकार के माध्यम से दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने भी संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया। ज्ञापन सौंपने वालों में महासचिव कुनाल वर्मा ,हेमन्त जंगडे ,महेन्द्र प्रताप ,आयुष तिवारी ,कंबिल रॉबर्ट ,श्रीनिवास राव, सुभाष पंडित के साथ सेकडों युवा मोजुद थे।