कोरबा. जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में जांजगीर पुलिस ने कोरबा के पुरानी बस्ती में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने बहुत ही शातिर तरीके से निजी बैंक से लोन लेकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि बुधवार सिंह कंवर उम्र 65 वर्ष निवासी चोरभ_ी गोपालपुर कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कृष्णा सोनवानी उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती आदिले चौक कोरबा ने जांजगीर के एक बिल्डर्स से एक भू-खंड खरीदा था।
बिल्डर के खाते में ट्रांसफर किए पैसे
बिल्डर्स से मकान बनाकर देेने पर 40 लाख रुपए में एग्रीमेंट हुआ था। मकान निर्माण के लिए पैसों की आवश्यकता पडऩे पर आरोपी कृष्णा ने अपने एक अन्य साथी से मिलकर षड्यंत्र रचा। बुधवार सिंह कंवर का दस्तावेज बैंक ग्रांटर के रूप में अन्य व्यक्ति की फोटो चस्पाकर एचडीएफसी बैंक में जमा किया। 27 लाख रुपए लोन लेकर बिल्डर के खाते में ट्रांसफर कर दिया।
बैंक ने खाते से काट लिए पैसे तब हुआ खुलासा
प्रार्थी के नाम लोन तय होने के बाद बैंक ने 22 हजार 800 रुपए की किस्त हर माह निर्धारित किया। बैंक को कृष्णा ने किस्त नहीं दिया। इस बीच बैंक ने ग्रांटर बुधवार सिंह कंवर के खाते से 5 लाख 10 हजार 723 रुपए काट लिया गया। इसकी जानकारी बुधवार सिंह को हुई। उन्होंने जांजगीर थाना में दर्ज कराया। जांच में मामले का खुलासा हुआ है।
