मदन जैन के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
विधायक अरुण वोरा ने वार्ड क्रमांक 31 आपापुरा से कांग्रेस प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन जैन के पक्ष में जमकर प्रचार किया। सुबह 9 बजे से शुरू हुई रैली दोपहर बाद तक वार्ड में घूमती रही जहां विधायक वोरा मतदाताओं को कांग्रेस की उपलब्धियां बताते हुए मदन जैन को आशीर्वाद देने की अपील करते नजर आए। उन्होंने लोगों को बताया कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। बिजली बिल आधा कर आम लोगों को एक बड़ी राहत सरकार ने दी है। नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने से प्रदेश सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सकेगा। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सार्वभौम पीडीएस से सभी को राशन, सार्वभौम स्वास्थ्य से सभी का मुफ्त इलाज, पौनी पसारी हाट बाजार योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश और निकाय में सामंजस्य आवश्यक है। उन्होंने मदन जैन की जमकर तारीफ करते हुए लोगों को बताया कि श्री जैन वरिष्ठ कांग्रेसी हैं और पार्टी की रीति नीति एवं अनुशासन को बखूबी समझते हैं वार्ड के लोगों को अपना परिवार मान जनता की सेवा करने संकल्पित हैं आपापुरा वार्ड के लिए उनसे बेहतर प्रत्याशी कोई नहीं हो सकता।
चुनाव प्रचार के दौरान ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राकेश शर्मा, अंशुल पांडेय, अलख नवरंग सहित वार्ड के सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।