महासमुंद। जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के पटवारी के पटवारी ने हाइवे से लगी बेशकीमती जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा किया। शिकायत मिलने पर विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर पटवारी लीलाधर डड़सेना को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पटवारी पर विभागीय जांच भी बिठा दी गई है। निलंबन के दौरान अगले आदेश तक पटवारी लीलाधर को मुख्यालय तहसील कार्यालय बागबाहरा तैनात किया गया है।
बता दें पटवारी लीलाधर डड़सेना के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच हुई और इसमें पाया गया कि सड़क किनारे पटवारी हल्का नम्बर 33 कोमाखान (आश्रित ग्राम घोयनाबाहरा, घोयनाबाहरा खुर्द, लुकुपाली, कोमाखान, भालुचुंवा) एवं पटवारी हल्का नम्बर 35 (आश्रित ग्राम घोयनाबाहरा, घोयनाबाहरा खुर्द, लुकुपाली, कोमाखान, भालुचुंवा, जुनवानी खुर्द) आदि की जमीन को फर्जी तरीके से अपने व अपने परिचितों के नाम रजिस्ट्री करवाने में सहयोग किया। यह जमीन सरकारी व आदिवासी भूमि की श्रेणी में है और बिना कलेक्टर की अनुमति के इसकी रजिस्ट्री कराई। इस प्रकरण में पटवारी को निलंबित किया गया है।