भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। हादसे के बाद हाइवा चालक इतन घबरा गया कि उसने मौके पर हाइवा छोड़ी और सीधे जामुल थाने पहुंच गया। यहां पहुंचकर एक्सीडेंट की जानकारी भी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास लोगों से मृतक के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं हाइवा चालक हिरासत में है और पुलिस ने हाइवा को भी जब्त कर लिया है।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है। पत्थर से भरी हाइवा क्रमांक 04 एमडी 5008 नंदिनी पथरिया रोड से होते हुए एसीसी जामुल की तरफ आ रहा था। इस दौरान सड़क पर अचानक एक युवक सामने आ गया। चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन नहीं लगा। युवक हाइवा की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हाइवा को देवरझाल नंदिनी निवासी कृष्ण कुमार (27) चला रहा था। हादसे के बाद कृष्ण कुमार हाइवा को छोड़ जामुल थाने पहुंचा और हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की भी तलाशी ली लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। फिलहाल शव को मरच्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है और वाट्सएप के माध्यम से भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।





