भिलाई। फर्जी ट्रैफिक पुलिस का अफसर बनकर बाइक सवार को लूटने वाला शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी पिछले ढाई सालों से फरारी काट रहा था। कुम्हारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें यह घटना 30 दिसंबर 2019 की है। नेहरू नगर निवासी अंकित चक्रवर्ती कुम्हारी टोल नाका ढाबा में खाना खाने पहुंचा था। इस दौरान यहां एक युवक पहुंचा और खुद को ट्रैफिक पुलिस बोलकर गाड़ी गलत जगह पार्क होने की बात कही और 8 हजार का जुर्माना बना दिया। घबराहट में युवक ने 4 हजार रुपए गूगल पे भी कर दिया। यही नहीं फर्जी पुलिस ने युवक का मोबाइल भी छीन लिया था।
इसके बाद युवक को लगा कि उससे धोखा हुआ है और इसकी शिकायत कुम्हारी थाने में दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर लगा रखे थे। लगभग ढ़ाई साल बाद पुलिस को आरोपी का सुराग मिला। इस मामले कुम्हारी पुलिस ने प्रेम सिंह निवासी शंकर नगर वार्ड क्रमांक 10 कुम्हारी को गिरफ्तार किया है।





