बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां के रनचिरई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई जिसकी वजह से चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रनचिरई थाना क्षेत्र के फुंडा नहर का है। धमतरी से गुंडरदेही की ओर जा रही हाइवा फुंडा नहर में गिर गई। इसके कारण हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान झाड़सी थाना सेलु जिला वर्धा महाराष्ट्र निवासी दामोदर कटरे के रूप में हुई है। शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया। वहीं हादसे की सूचना में मृतक के परिजनों को दे दी गई है।