भिलाई. भिलाई के डायरिया प्रभावित वृंदानगर, जेपी नगर, संतोषी पारा में निगम का महासफाई अभियान गुरुवार सुबह से शुरू हो गया है। भिलाई निगम के सफाईकर्मी चप्पे-चप्पे की सफाई कर रहे हैं। निगम के स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि सफाईकर्मियों इन इलाकों की कोने-कोने की सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। डायरिया प्रभावित क्षेत्र में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर संक्रमित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन नीति पर कार्य कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने किया कॉम्बैट टीम का गठन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करने के लिए सुपरवाईजर, मितानिन व कॉम्बैट टीम का गठन कर किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र के आसपास के अस्पतालों को भी संक्रमण के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी गई है ताकि वहां प्रबंधन आने वाले मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध करा सकें।