राजनांदगांव. किराए के घर में भाई-बहन बनकर रह रहे प्रेमी-प्रेमिका के बीच आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि प्रेमिका आत्महत्या कर लिया। पीएससी की तैयारी कर रही एक युवती ने 18 नवम्बर को बसंतपुर क्षेत्र के क्लब चौक स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान पुलिस को बता चला कि युवती ने अपने प्रेमी की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
किराए के मकान में रह रहे थे भाई-बहन बनकर
पुलिस ने बताया कि आरोपी पीयूष कुमार यादव एक युवती के साथ अपने को भाई-बहन बताकर बसंतपुर क्षेत्र के क्लब चौक में किराए के मकान में एक साथ रहते थे। युवती राजनांदगांव में पीएससी की कोचिंग कर रही थी। आरोपी पीयूष यादव युवती से प्रेम संबंध बनाकर साथ रखा था। युवती के घर वाले उसकी शादी तय कर दिए थे।
दोनों के बीच होता था विवाद
युवती की शादी तय होने की जानकारी होने पर आरोपी प्रेमी, युवती को अपने से शादी करने का दबाव बनाकर विवाद कर परेशान कर रहा था। आरोपी के द्वारा प्रताडि़त करने पर युवती ने 18 नवम्बर को किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इस मामले में आरोपी पीयूष कुमार यादव पिता मुरारी लाल यादव उम्र 24 साल निवासी दुगाटोला थाना मोहला को धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।





