रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पथरिया में पदस्थ प्रफुल्ल पांडेय को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक सत्य नारायण राठौर ने निलंबन आदेश जारी किया है। बचत स्टॉक के भौतिक सत्यापन की जानकारी खाद्य संचालक मुंगेली को नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर मुंगेली ने सहायक खाद्य अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।
