भिलाई. मिनी इंडिया भिलाई के वैशाली नगर में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात भयंकर आग लग गई। लकडिय़ों के भंडार में लगी आग वहां पास स्थित दुकान तक पहुंच गई। वो तो गनीमत रही की समय पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना जरूर घट जाती। दरअसल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को रात 1.30 बजे सूचना मिली कि 23 वैशाली नगर स्थित शंकर सोफा एंड इंटीरियर वक्र्स के पीछे रखें लकडिय़ों के भंडार में आग लग गई है। यह आग अब दुकान के अंदर तक पहुंच गई है।
आग पर पाया काबू
आधी रात सूचना मिलते ही अग्निशमन दल को तुरंत घटना स्थला के लिए रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना होने से रोका। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। अग्निशमन टीम के जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मी धनु राम यादव, संतोष मढरिया, मोहन राव, नरोत्तम टंडन, जागेंद्र मारकंडे, फायर वायरलेस ऑपरेटर नेपाल सिंह देशमुख के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पाया गया।