खैरागढ़. पड़ोसी होने का फायदा उठाकर एक युवक ने खैरागढ़ संगीत यूनिवर्सिटी में भृत्य का काम करने वाली महिला के खाते से 3.40 लाख रुपए निकाल लिए। महिला को जब इस विश्वासघात की जानकारी हुई तो उसने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शहर के टिकरापारा की है। जहां युवक ने एटीएम और चेक के माध्यम से जाली हस्ताक्षर कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी।
जाली हस्ताक्षर कर निकाली राशि
पुलिस ने बताया कि संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में भृत्य का काम करने वाली टिकरापारा निवासी महिला सीताबाई यादव पति स्व. संजीव 48 वर्ष के ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बैंक खाते में लगभग 5.86 लाख रुपए जमा थे। पास बुक एंट्री कराने पर पता चला कि खाते से जारी एटीएम और चेक के माध्यम से किसी टापेन्द्र यादव ने लगातार लगभग 3.40 लाख की राशि निकाल ली है। महिला ने जब जांच की तो पता चला कि खाते से राशि निकालने वाला टापेन्द्र यादव जिसका प्रचलित नाम मोनू यादव है जो उसके ही पड़ोस में ही रहता है।
बचपन से है परिवार से अच्छा संबंध
महिला ने बताया कि बचपन से परिवार से अच्छा संबंध होने के चलते और भरोसे के कारण घर के छोटे मोटे कार्य आरोपी से ही करवाती थी। सीता यादव ने बताया कि पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी लगने के बाद बैंक में खाता खुलवाने सहित अन्य कार्य में आरोपी ने पूरा सहयोग किया। खाते में राशि देख आरोपी टापेन्द्र लालच में आ गया और बैंक खाता कि जानकारी रखते हुए प्रार्थिया के नाम का हस्ताक्षर कर जालसाजी कर चेक और एटीएम कार्ड के माध्यम से लगातार 3 लाख 40 हजार रुपए धोखा देकर आहरण कर लिया।
