जशपुर। फरारी काट रहे रेप के दो आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी घटना के बाद हिमाचल प्रदेश में छिपकर रहा था तो दूसरा आरोपी बिहार के पूर्णिया जिले में बंद था। जशपुर जिले के लोदाम चौकी पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ले आई है। विधिवत कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों में एक ने नाबालिग को अगुवा कर रेप किया और दूसरे ने विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर रेप किया था। श्
लोदमी चौकी पुलिस ने बताया कि एक मामले में लोदाम क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 सितंबर 2022 को अपने ससुराल से नाराज होकर मायके जाने जशपुर की ओर निकली थी। रास्ते में ऑटो चालक उमाशंकर मिश्रा (32) निवासी रूपसेरा पतराटोली अपने ऑटो के साथ मिला। पैसे का लालच देकर वह विवाहिता को दिन-भर अपने ऑटो में घुमाता रहा। रात को झूठ बोलकर एक कच्चे मकान में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए रेप किया। इस मामले में रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 342, 323, 506, 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से ग्राम धरमपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
नाबालिग को अगुवा कर किया रेप
दूसरा मामले में लोदाम क्षेत्र निवासी 43 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अप्रेल 2022 को सुबह से उनकी16 वर्षीय भतीजी कहीं चली गई थी। महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से 16 वर्षीय नाबालिग को पूर्णिया (बिहार) से 4 अप्रेल 2022 को बरामद किया गया।

पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि अमृत राज ठाकुर नाम का शख्स उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उसने नाबालिग से दुष्कर्म भी किया। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा 366(क), 376(2)(एन) 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। घटना के बाद अमृत राज ठाकुर फरार था। विवेचना दौरान आरोपी अमृत राज ठाकुर के बारे में पता चला कि वह 4 अगस्त को पूर्णिया पुलिस की गिरफ्त के आने के बाद से वहीं के जेल में बंद है। इसके बाद पुलिस की एक टीम पूर्णिया से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर जशपुर लेकर पहुंची। यहां पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।




