भिलाई। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव आईडी के सटोरियों पर दुर्ग पुलिस लगातार सिकंजा कसते जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महादेव आईडी की साकेत नगर दिल्ली की दो शाखाओं में काम करने वाले 16 लोगों को पकड़ा है। इन सटोरियों के पास से पुलिस ने 6 लैपटॉप और 31 मोबाइल बरामद किया है। सभी के खिलाफ वैधनिक कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली से पकड़े गए सटोरियों में पहली शाखा से चिखली निवासी रवींद्र सिंह, सुपेला निवासी आनंद ठाकुर, खुर्सीपार निवासी राहुल मांझी, गेट हकीमा अमृतसर पंजाब निवासी महावीर सिंह, सोमनी राजनांदगांव निवासी करण धनखड़ पकड़े गए। इसी प्रकार दूसरी शाखा से सेक्टर-4 निवासी नरेंद्र सिंह गिल, सेक्टर -11 खुर्सीपार से सर्वजीत सिंह, लक्ष्मीनगर सुपेला निवासी चंद्रभूषण साहू, जोन- 1 खुर्सीपार निवासी आकाश चौधरी, सेक्टर-4 निवासी नवीन कुमार बंजारे, सेक्टर -4 निवासी मोनिश सोनवानी, फरीद नगर सुपेला निवासी मो.गुलरेज, शास्त्री नगर निवासी जयंत सेन, रिसाली निवासी अभिषेक साहू, सुपेला निवासी मोहम्मद सोहेल खान व सुपेला निवासी रोशन सिंह शामिल हैं।