इंदौर (एजेंसी)। सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। इससे पहले ही यात्रा के दौरान बम के धमाके करने की धमकी मिली है। संभावित बम धमाके को लेकर सनसनी फैल गई है। इस धमकी भरे पत्र को जिस लिफाफे में भेजा गया है, उस पर भेजने वाले के तौर पर भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप का नाम लिखा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली थी। उनके गुजरात दौरे की वजह से यह टल गया और अब मध्यप्रदेश में उनकी यात्रा 23 नवंबर को शुरू होगी। इसकी सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पहले भी आशंका जताई थी। अब एक पत्र सामने आया है। उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में आते हैं तो उनकी यात्रा में कई जगह धमाके होंगे। इसके साथ ही सिख दंगों के लिए जिम्मेदार रहे कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदौर के डीएसपी राजेश सिंह ने कहा कि गुरुवार शाम को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक पत्र मिला था। एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर यह धमकी भरा पत्र आया था। इसे लेकर उन्होंने जूनी इंदौर थाने में रिपोर्ट की है। इसे पुलिस गंभीरता से ले रही है। मुकदमा कायम हुआ है। हमारी टीमें काम शुरू कर चुकी है। यह पत्र पोस्ट ऑफिस से आया था। जहां से आया था, वहां जाकर जांच की जा रही है।
पत्र पर लिखा है विधायक का नाम
1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्ले आम किया गया। किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। नवंबर के आखिर में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे। बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। बहुत जल्द ही राहुल गांधी की यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा। इस पत्र पर रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम भेजने वाले के तौर पर लिखा गया है। निवास-स्टेशन रोड रतलाम लिखा गया है। यह पत्र डाक से भेजा गया है, जिस पर डाक विभाग का स्टाम्प भी लगा हुआ है।