रायपुर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा कमर कसती नजर आ रही है। भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सबसे बड़ी बात है इस उपचुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामों की सूची छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी है।

इन्हें बनाया पार्टी ने स्टार प्रचारक
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा की स्टार प्रचारकों की ससूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में भाजपा किसी भी हाल में इस उपचुनाव को जीतना चाहती है।
कका के सामने होंगे मामा
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार की कमान सीएम भूपेश बघेल ने थाम कर रखी है। नामांकन रैली में भी सीएम भूपेश ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की है। एमपी के सीएम मामा के सामने सीजी के सीएम कका होंगे। ऐसे में यह प्रचार भी दिलचस्प होने वाला है।





