श्रीकंचनपथ डेस्क। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर दिए बयान से बवाल मच गया है। सावरकर के पोते रंजीव सावरकर ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी अपराध दर्ज नहीं किया है। वहीं कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने राहुल गांधी के बयान से दूरी बना ली है।
बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा महाराष्ट्र पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र के अकोला जिले के वाडेगांव में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने 1920 के सरकारी रिकॉर्ड से दस्तावेज दिखाए। इसमें राहुल गांधी ने दावा किया कि रिकॉर्ड में सावरकर की ओर से अंग्रेजों को लिखा गया एक पत्र भी है। राहुल गांधी ने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन ली और उनके लिए काम किया। इस मामले में रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वीर सावरकर का अपमान किया है। उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।




