रायगढ़। जिले में लिव इन रिलेशनशिप के बाद नाबालिग से फिल्मी स्टाइल में शादी, प्रेग्नेंट होने पर तीन बार अबॉर्शन और अब जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडित की शिकायत पर रायगढ़ के पुसौर थाने में कारोबारी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो वह फरार मिला। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह पूरी घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। जशपुर की रहने वाली नाबालिग की मुलाकात पुसौर निवासी कारोबारी मनोज अग्रवाल से हुई। जनवरी 2009 को एक टूर्नामेंट के दौरान नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी की मुलाकात मनोज अग्रवाल हुई। इसके बाद मनोज अग्रवाल ने उससे नजदीकियां बढ़ाई और पुसौर में अपने घर वालों से भी मिलाया। नाबालिग को पूरी तरह से झांसे में लेने के बाद कारोबारी उसको लेकर अलग अलग शहरों में घूमने लगा।
पुसौर पुलिस ने बताया कि इस दौरान कारोबारी ने नाबालिग का शारीरिक शोषण भी किया। इस बीच नाबालिग दो बार प्रेग्नेंट भी हुई। मनोज अग्रवाल ने दोनों बार नाबालिग का गर्भपात करा दिया। इसके बाद कारोबारी मनोज अग्रवाल ने 9 फरवरी 2019 को दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसका विरोध करने पर कारोबारी ने नाबालिग को यह कहकर झांसे में लिया कि वह उसकी पत्नी को तलाक दे देगा। इसके बाद उसने एक मंदिर में नाबालिग की फिल्मी स्टाइल में मांग भर दी। नाबालिग तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो इस बार भी उसने उसका अबॉर्शन करा दिया।

अब जब नाबालिग ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो कारोबारी दूरी बनाने लगा। यही नहीं उसने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी। प्रेमी की बेवफाई से तंग नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी। इसके बाद नाबालिक अपनी बड़ी बहन के साथ पुसौर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। एफआईआर के बाद आरोपी फरार हो गया है फिलहाल उसकी तलाश जारी है।