भिलाई. दुर्ग जिले में एक बेकाबू बस ने बाइक सवार तीनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण सड़क हादसा बुधवार रात ननकट्ठी गांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर मेड़ेसरा गांव जा रहे थे। इधर घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में जमकर तोडफ़ोड़ कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर नंदिनी थाना पुलिस पहुंची। ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराकर शवों को अपने कब्जे में लिया।

बस चालक ने खो दिया संतुलन
नंदिनी पुलिस ने बताया कि बुधवार लगभग 8 बजे ननकी और कोडिय़ा के बीच सड़क हादसा हुआ है। एक यात्री बस धमधा से दुर्ग की ओर जा रही थी। सामने से बाइक सवार आ रहे थे। बस ननकी गांव के आगे पहुंची तो ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया।
इनकी हुई मौत
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में ग्राम मेड़ेसरा निवासी पुखराज वर्मा पिता जेठू वर्मा (42 वर्ष), देवानंद यादव पिता अशोक यादव (37 वर्ष) और सूर्यकांत साहू उर्फ बल्लू पिता बिसाहू साहू (50 वर्ष) की मौत हो गई।





