बेमेतरा. एक डाक पार्सल ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना बेमेतरा जिले के रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर नांदघाट थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की है। ग्राम टेमरी के समीप एक डाक पार्सल ट्रक से बाइक सवार टकरा गए। जिसमें एक साल की मासूम बच्ची और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)
महिला की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि बाइक में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे के दौरान बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र नांदघाट में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची नांदघाट पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर नवागढ़ सरकारी अस्पताल रवाना किया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद आज दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।