बालोद। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर चमत्कार हुआ है। समय समय पर भगवान की मूर्तियों द्वारा दूध व पानी पीने की बातें सामने आती रहती हैं। मंगलवार को फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बालोद जिले के ग्राम साकरा जगन्नाथपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मौजूद महादेव की नंदी प्रतिमा ने पानी पीना शुरू कर दिया। जैसे ही यह यह बात लोगों तक पहुंची मंदिर में नंदी को जल पिलाने का तांता लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम साकरा में हनुमान मंदिर है जहां भगवान शिव व नंदी महाराज भी स्थापित हैं। पत्थर की नंदी ने अचानक जल ग्रहण करना शुरू कर दिया। जैसे ही लोगों को पता चली मंदिर में लोगों का तांता लग गया। सभी मंदिर पहुंचे और चम्मच से नंदी महाराज को जल पिलाना शुरू कर दिया। लोगों में अफवाह उड़ने लगी कि मंदिर में नंदी महारज प्रकट हुए हैं।
समय समय पर हुई ऐसी घटना
बता दें समय समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती रही है। 27 साल पहले 1995 में भगवान गणेश देश भर में दूध पीने लग गए थे। अचानक हुई इस घटना ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया। आज तक इसका सही निश्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। वहीं समय समय पर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं और भक्त अपने भगवान को पानी और दूध पिलाते हैं। इसमें भी भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है क्योंकि यह घटना रोज-रोज नहीं होती ।





