भिलाई। रायपुर के गुढियारी में आयोजित पंडित प्रदीप शर्मा के प्रवचन सुनने जाना दुर्ग एके परिवार के लिए भारी पड़ गया। परिवार के सभी सदस्य पंडित प्रदीप शर्मा के कार्यक्रम में गए थे और इधर चोरों इनके घर में सेंधमारी कर दी। चोरों ने घर से सोने चांदी के लाखों के जेवर पार कर दिए। पीड़त परिवार ने जेवरा सिरसा चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेवरा सिरसा पुलिस ने मामले में धारा 357, 480 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जेवरा निवासी पुनित सपहा यहां चिकन की दुकान चलाता है। वह अपने परिवार के साथ 11 नवंबर को रायपुर में पंडित प्रदीप शर्मा के कार्यक्रम में गया हुआ था। वापसी में वह कुम्हारी अपने रिश्तेदार के घर पर रूक गया। इसके बाद 13 नवंबर को उसने अपने बेटे को जेवरा सिरसा अपने घर भेजा। घर पहुंचे बेटे ने पिता को सूचना दी कि घर में चोरी हुई है।
इसके बाद पुलिस सपहा परिवार के साथ घर पहुंचा और देखा कि चोर घर की शीट वाली छत तोड़कर घर में घुसे थे। चोर ने घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
